गॉगल्स वहीं जो ठंडक के साथ-साथ स्टाइल भी रखे बरकरार
आंखों पर सूरज की सीधी किरणें पडने के चलते आंखों पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव हमें धूप में निकलने के तुरंत पश्चात पpचात ही दिखने लगते है और कुछ प्रभाव कुछ वषों के पश्चात दिखाई देते हैं। लेकिन दोनों ही तरह के दुष्प्रभाव आंखों के लिए खतरनाक होते हैं। इसलिए जरूरी है कि जब भी धूप में घर से बाहर जाएं सनग्लासेज जरूर पहनें।