रोज 1 कच्चा प्याज खाने से आपकी ये बीमारियां हो जाएंगी दूर....
सल्फर, एमिनो एसिड, एंटीबायोटिक्स, फाइबर, कैल्शियम, आयोडीन,
फॉस्फोरस, मिनरल्स और विटामिन्स के गुणों से भरपूर 1
कच्चे प्याज का सेवन गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है। आज हम आपको बताएंगे कि रोज 1
कच्चा प्याज खाने से कौन-सी 4
बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती है।
कब्ज- प्याज में मौजूद रेशे पेट की बीमारियों के लिए फायदेमंद होते है। रोज 1
कच्चा प्याज खाने से कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है और पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम करता है।
ब्लडप्रैशर- इसमें मिथाइल सल्फाइड और
अमीनो एसिड
होने के
कारण कच्चा प्याज ब्लडप्रैशर कंट्रोल करने
में मदद
करता है।
रोज 1 कच्चा प्याज खाने
से हाई
ब्लडप्रैशर को
नार्मल रहता
है।
किडनी स्टोन- रोजाना सुबह
खाली पेट
2 चम्मच प्याज का रस
पीएं। नियमित रूप से
इसका सेवन
किडनी स्टोन की समस्या हमेशा के
लिए दूर
हो जाती
है।
डायबिटीज-कच्चा प्याज खाने से
शरीर में
इंसुलिन बनता
है। रोज
1 कच्चा प्याज या इसके
रस का
सेवन डायबिटीज को जड़
से खत्म
कर देता
है।
गले की
खराश- सर्दी, कफ
या खराश
को दूर
करने के
लिए प्याज के रस
में गुड़
और शहद
मिलाकर पीएं। इससे आपकी
खराश, कफ और
सर्दी-जुकाम कुछ ही
मिनटों में
दूर हो
जाएंगे।
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!