हल्दी वाले दूध का निराला स्वाद, हेल्थ को रखे फिट
हल्दी और दूध के रोगों व त्वचा में निखार लाने के लिए बेहद लाभकारी होता है। हल्दी एक गुणकारी रोगाणु नाशक प्राकृतिक औषधि में एक है और दूध में कैल्सियम की भरपूर मात्रा होती है। जब इन दोनों को मिला कर पिया जाए तो यह हेल्थ के लिए लाभदायक होती है।