प्यारभरे पलों को खूबसूरत बनाने के टिप्स
दांपती के बीच भावनात्मक लगाव न हो तो संबंध सजह नहीं हो सकते। संवादहीनता से इमोशनल प्रॉब्लम्स बढ जाती हैं। अमूमन वैवाहिक रोमांटिक संबंध को भी रूटीन की तरह लेने लगते हैं। भावनात्मक जुडाव प्रेम से पैदा होता है और प्यार धीरे-धीरे ही गहरा होता है।