सूनी गोद का दर्द, क्या है समस्या का कारण और कहां है समाधान
हम चाहे कितने भी आधुनिक जीवनशैली को अपना रहे हैं लेकिन आज भी हमारे समाज में बच्चा न होने को बहुत बडा दुख, बहुत बडे दर्द के रूप में देखा जाता है और जो महिलाएं इस दर्द को झेलती हैं, उन्हें घृणित व अपमानित जीवन जीने को मजबूर तक किया जाता है।
शादी के बाद लंबे समय तक बच्चा न होने को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जाता है।
पति में यदि कोई दोष हो, तो उसे दबा दिया जाता है और समाज को दिखाया जाता है कि दोष पत्नी में ही है।