प्यार में हुई तकरार को दूर करने के लिए उपाय

प्यार में हुई तकरार को दूर करने के लिए उपाय

पार्टनर की बात पूरी रिस्पेक्ट से सुनें। उन्हें सम्मान देते हुए धैर्य से उनकी बात सुनने का मतलब है कि आप उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं। इस तरह आप पार्टनर को अपनी परेशानी या क्रोध व्यक्त करनेका मौका देते हैं, जिससे वो बाद में ज्वालामुखी की तरह फटने बच जाता है और समय रहते झगडे सुलझ जाते हैं।