5 गलतियां इंटरव्यू में की जाने वाली
सीवी में गलती होना
बायोडेटा बनाते टाइम फॉन्ट साइज का खासतौर से ध्यान रखें। ये ना तो बहुत छोटा होना चाहिए और ना ही बहुत बडा। फॉन्ट साइज ऎसा रखें जो आसानी से पढा जा सके। साथ ही सीवी में दी गई जानकारी साफ-सुथरी हो और कहीं पर भी स्पेलिंग मिस्टेक्स ना हों।