टेस्टी टिफिन रेसिपी ओपन सैंडविच

टेस्टी टिफिन रेसिपी ओपन सैंडविच

शरारती बच्चो हेल्दी फूड खाने से इनकार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हम लेकर आए हैं बेहद खास हेल्दी-टेस्टी टिफिन रेसिपीज।
सामग्री

1 मसाला या गार्लिक ब्रेड
आधा कप पिजजा सॉस
आध कप मोजरेला चीज कद्दूकस किया हुआ
1 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
1 प्याज बारीक कटा हुआ
1/4 कप अमेरिकन कॉर्न उबले हुए
�थोडा सा ऑरिगेनो
2 अबलस्पून बटर
स्वादनुसार नमक।

बनाने की विधि- ब्रेड के चार टुकडे कर लें और उसके ऊपर बटर लगाएं। फिर पिजजा सॉस डालें। अब शिमला मिर्च और प्याज की स्लाइस से सजाएं। उसके ऊपर मोजरेला चीज, ऑरिगेनो और फिर कॉर्न डालकर नमक छिडक दें। इन्हें प्री-हीटेड अवन में 200 डिग्री से। पर 5 से 7 मिनट तक या चीज के पिघलने तक बेक करें।