2015 में टेलीविजन के सेलिब्स को मिल गया अपना प्यार

2015 में टेलीविजन के सेलिब्स को मिल गया अपना प्यार

नेहा पेडनेकर-सुजॉय-: कलर्स चैनेल पर शास्त्री सिस्टर्ज लोकप्रिय सीरियल रहा। यह धारावाहिक चार बहनों की जिंदगी में आयीं दिक्कतों में साथ सामना करने और उन उलझों में एक-दूसरे का साथ देने, पर आधारित था। इस सीरियल में बडी बहन बनी अलका यानी के नेहा पेडनेकर और सुजॉय यानी के रोहन अब सच में ही प्यार में है। सूत्रों के अनुसार खुद इसकी हामी भी भरी। यानी यह नया साल इनके लिए इश्क की खुमारी से भरा है।