बच्चों को सिखाएं पर्यावरण का पाठ

बच्चों को सिखाएं पर्यावरण का पाठ

आजकल बच्चे इलक्ट्रॉनिक के बहुत आदी हो गए हैं, टीवी, कंप्यूटर, एसी आदि की डनहें इतनी बुरी लग लग चुकी है कि उसे छुडाना बहुत मुश्किल है। ऎसे में बच्चों को बिजली के उपयोग और उसकी बचत का सही ज्ञान देना जरूरी है जैसे बहुत ज्यादा गर्मी हो, तभी बच्चे को एसी का उपयोग करने को कहें, वरना घर में लगे पंखे का इस्तेमाल करने को कहें।