क्या चखा आपने चटनी वाला पुलाव

क्या चखा आपने चटनी वाला पुलाव

हर घर की एक ही कहानी की रोज-रोज क्या नया बनाया जाए, जो स्वादिष्ट भी हो और टेस्टी भी तो आज मजेदार चटनी और पुलाव का स्वाद लें।

सामग्री-:
2कप चावल
2 बडे चम्मच तेल
2प्याज बारीक कटे
2 टमाटर बारीक कटे 4-5 हरी मिर्चें कटी
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1 चम्मच अदरकलहुसन बारीक कटा
1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
थोडा सा अदरक लंबाई में पतला काट
अदरक और थोडी सी कटी पुदीनापत्ती गार्निशिंग के लिए।

आगे की स्लाइड्स पर पढें पुलाव बनाने की विधि को...

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव