अब बची रोटियों को देख नहीं बनेगा मुंह बल्कि झटपट खा जाएंगे
अक्सर घर रोटियां बच जाती है और आप या तो फेंक देते हैं फिर मन मानकर गर्म करके उन्हें खा लेते हैं। मगर क्या आप जानते हैं इनसे टेस्टी पोहा भी बन सकता है। तो देर किस बात की। अब जब घर में रोटियां बन जाएं तो बनाएं ये मजेदार रोटी पोहा।
सामग्री-:
4-5 बासी रोटी
1 टेबलस्पून मूंगफली
2 टेबलस्पून बारीक कटा प्याज
आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
हल्दी धनिया पाउडर और नींबू का रस
1 टेबलस्पून तेल
1 टेबलस्पून हरी धनिया।
आगे की स्लाइड्स पर पढें रोटी पोहा बनाने की विधि को...