ऐसी हाइट वाले लोग होते हैं ज्यादा रोमांटिक और ऐसा क्यों होता हैं जानें ...
आज के दौर में आए दिन कुछ ना कुछ हमारी लाइफ को लेकर रिसर्च होता रहता हैं।
जिससे हमे दिन प्रतिदिन तरह तरह की जानकारियां मिलती रहती हैं। चाहे वो
प्यार को लेकर हो या रोमांस को लेकर हो। इसी संदर्भ में साइंस के एक रिसर्च
से ये जानने की कोशिश करेंगे की किस हाइट के लोग सबसे ज्यादा रोमांटिक
होते हैं और ऐसा क्यों होता हैं।
तो आइए जानते हैं रिसर्च के अनुसार
विस्तार से की इस हाइट के लोग होते हैं सबसे ज्यादा रोमांटिक। ऐसा कहा जाता
है कि लंबी हाइट वाले लोग ज्यादा रोमांटिक होते है। वहीं रिसर्च में यह
बात सामने आई है कि 5 से 5.7 फिट के हाइट वाले लोग सबसे रोमांटिक होते हैं।
क्योंकि इस हाइट के लोगों के शरीर में हार्मोन का उत्सर्जन सबसे ज्यादा
होता हैं। जिस कारण इस हाइट के लोगों में रोमांस करने की प्रवृत्ति बढ जाती
हैं। जिस कारण ये लोग और हाइट के लोगों के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक होते
हैं। इस रिसर्च के लिए दुनिया भर से 2309 कपल को शामिल किया गया था। जिससे
यह बात साबित हुआ की 5 से 5.7 फिट के हाइट वाले लोग सबसे ज्यादा रोमांटिक
होते हैं।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद