स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं

स्पा का आनंद घर पर ही उठाएं

हेयर स्पा हेयर स्पा बालों कि विकास एवं स्वास्थ्य के लिए कापुभ् लाभप्रद होता है साथ ही इससे मन की शांति औरसुकून मिलता है। घर पर हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले जैतून कअथवा बादाम का तेल लेकर सिर की अच्छी तरह मसाज करें। इसके बा गर्म पानी में टॉवल को डुबोएं औरउसे निकालकर निचोड लें। अब टॉवल को अच्छी तरह से पूरे सिर पर लपेंटें और 10 से 15 मिनट तक यूं ही रहने दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करनाचाहि। ध्यान रखें, वॉश करते समय बालों को जोर से रगडे नहीं। जब तक सिर में झाग आये सिर पर धीरे-धीरे पानी डालते रहना चाहिए। हेड वॉश के लिए जो पानी आप इस्तेमाल कर रहे हों वा न तो अधिक गर्म हो और न अधिक ठंडा इस बात का ख्याल रखें। इसके बाद बालों के कई छोटे-छोटे हिस्से बनाकर कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह वॉश कर लें। अब अपने हेथली पर दो बूंद हेयर सीरम लेकर हाथों से कॉम्ब करते हुए बालों में सीरम लगाएं।