तुम्हारी पलकों की छांव तले जिंदगी की धूप भी नर्म लगती है...
घर में सौन्दर्य उपचार करने से रूपयों की बचत तो होती ही है, साथ ही ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने से आप बच जाती हैं, किन्तु इस लाभ को उठाते समय आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। कहीं ऎसा ना हो कि उपचार का विपरीत असर हो जाए। प्रस्तुत है यहां विभिन्न उपचार करते समय बरती जाने वाली कुछ सावधानियां।