गजब स्टाइल में तापसी का फोटोशूट
तापसी पन्नू ने ‘सिनेब्लिेट्स मैग्जीन के लिए फोटोशूट’ करवाया है। इस फोटोशूट में तापसी पन्नू ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड लॉन्ग स्क्रट में नजर आ रही हैं।
तापसी एक इंडियान मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से सॉउथइंडियान फिल्म वल्र्ड में काम करती हैं। तापसी पन्नू की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ में उनके अभिनय की खूब सराहाना मिली है। आपको बता दें कि तापसी पहले सॉफटवेयर पेशवेर के रूप में काम करती थी।
मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने कई सारे एड में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के लिए रूप में खिताब जीते हैं।