![]()
तापसी के आगे अच्छे-अच्छों के होश हो जाते हैं फाख्ता
‘पिंक’ में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देकर खूब वाहवाही बटोर चुकी है। तापसी 
पन्नू ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ में अमित साथ के आ रही हैं। राइजिंग सन फिल्म 
और क्राउचिंंग टाइगर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में वह ऐसे
 पे्रमी जोडों की शादी कराएंगी जिनके घर वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं 
हो रहे हैं। फिल्म एक ऐसे अजीब-ओ-गरीब आइडिया के बारे में है जिसे अमित साद
 आईटी टेक्नीनियन सरबजीत और निम्मी तापसी मिल असलियत में तब्दील करने के 
बारे में सोचते हैं। यह फिल्म एक रॉक कॉम मूवी है जिसमें आपको प्यार, 
रोमांस और कॉमेडी का भी तडका लगाया गया है। 






