इस चीले को देखकर आपका मन ललचा जाएगा
बनाने की विधि- कडाही गरम करें। इसमें सूखा आटा और थोडा घी डालकर अच्छी तरह
भून लें। पानी में गुड घोलें। चाहें तो चीनी या गुड का बूरा भी डाल सकती
हैं। आटे में गुड-पानी का घोल, सौंफ-दालचीनी का पाउडर और मलाई मिलाएं। चीले
का मिश्रण तैयार करें। तवा गरम करें और इस मिश्रण को चीले की तरह बनाएं।
फोल्ड करें। चॉकलेट सॉस के साथ सर्व करें। यह चीला बच्चों को बहुत पसंद
आएगा।