गजब ही सुशांत सिंह का नया अंदाज
बॉलीवुड में पहले अपने प्यार के लिए, फिर जैसे ही थोडा-बहुत नाम, पैसा,
शोहरत मिली तो अपने उसी प्यार को छोडकर नई प्रेम कहानी कायम करली। अब आप
सोच रहे होंगे की हम इतना सब कुछ किसी के लिए कह रहे हैं। तो भाई लोगों
यहां हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की। बता दें इनदिनों सुशांत का
नाम उनकी को-स्टार कृति सैनन के साथ जुडा जा रहा है और उनकी बढती नजदीकियों
की वजह से सुशांत और अकिंत का ब्रेकअप हुआ है। हाल ही में सुशांत ने
सेनेब्टिीज मैग्जीन जनवरी 2017 के लिए फोटोशूट कराया है।
बायोपिक
फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की सफलता के बाद सुशांत का फिल्म करियर
इन दिनों काफी अच्छा चल रहा है। सुशांत अब जल्द ही फिल्म राबता में नजर
आएंगे।