गर्मियों में भी आपकी ऑयली स्किन ऐसे रहेंगी खिली हुई...
अगर आप भी गर्मियों में अपने चेहरे पर मौजूद तेल से परेशान है तो आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स के साथ घरेलू नुस्खे भी बताएंगे, जिनसे गर्मियों में आप ऑयली स्किन से होने वाली प्रॉबल्म से बचे रह सकते है।
-ऑयली स्किन धोने के
लिए गुनगुने पानी का
इस्तेमाल करें। इससे स्किन में मौजूद ऑयल साफ
हो जाता
है और
त्वचा पर
जमी गंदगी भी साफ
होती है।
-सूरज की
तेज किरणों के संपर्क में आने
से त्वचा पर ऑयल
का ज्यादा निर्माण होने
लगता है।
इसलिए अपनी
त्वचा को
सूरज की
किरणों से
बचा कर
रखें और
बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाएं।
-फेसवॉश से
चेहरा धोने
के बाद
टोनर का
इस्तेमाल करें। इससे चेहरे को कोमलता मिलेगी और
चेहरे के
रोमछिद्र भी
बंद नही
होंगे।
-त्वचा चाहे
कितनी भी
ऑयली क्यों न हो
लेकिन नहाने के बाद
स्किन पर
मॉश्चराइजर लगाएं। ऑयली स्किन के लिए
ऑयल फ्री
माश्चराइजर इस्तेमाल करें।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में