समर के मौसम में होंठों पर लिपस्टिक अधिक देर तक टिकाएं रखने के लिए लिपस्टिक लगाने से पूर्व होंठों पर थोडी देर तक बर्फ लगाएं और रूई के फाहे से हल्का-सा टेलकम पाउएडर लगाएं और रूई के फाहे से ही अतिरिक्त कणों को झाड दें। इसके पश्चात लिप पेंसिल द्वारा होंठों की आउटलाइन बनाएं और फिर लिपस्टिक भरें। इसके बाद टिश्यू पेपर को दोनों होंठों के बीच रखकर हल्का-सा दबा दें। इस तहर से गर्मियों में लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी तथा फैलेगी नहीं। गर्मियों में गहरे रंग की बजाए हल्के रंगों की लिपस्टिक का प्रयोग करें तथा लिपग्लास का प्रयोग करें।