समर में स्टाइलिश श्रग जैकेट की बहार
श्रग जैकेट लांग और शार्ट दोनों तरह की स्लीव्स में आते हैं। यह सामने की तरफ से खुली होती है। किसी भी डे्रस के साथ श्रग जैकेट पहनकर आप स्टाइलिश लग सकती हैं। इतनी ही नहीं, इसे आप कैप्री, मिडी, जींस पर भी आराम से पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।