इन सबसे महिलाओं और विशेषकर नवयुवतियां जल्दी ही निराश हो जाती हैं। हालांकि आजकल मेकअप के सामान में वो सभी कुछ मिलता है जिसके बारे में पहले सिर्फ कल्पना की जा सकती थी। कॉस्मैटिक्स के इस सामान को इस्तेमाल करने के कुछ ऎसे नियम हैं जिनको अपनाने आप इस भीषण गर्मी में भी स्वयं को निखार सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। अब मेकअप करने का टें्रड बदल गया है। देर किस बात की आप भी फैशन के हिसाब से बदल डालिए पुराने मेकअप रूल्स को और आजमाएं नये मेकअप रूल्स को।