तो ऎसे बनेगी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह
ज्यादा इमोशनल न हों-आमतौर पर यह देखा जाता है कि पुरूष प्यार में ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। ऎसा करने से बचें। ऎसा न हो कि आप अपनी भावुकता में अपने दिल की बात कह ही न सकें। कोई और उसकी जिंदगी में आ जाए। इसलिए जो भी मन की बात हो उसे स्पष्ट रूप से कहें। आप क्या चाहते हैं, आपको अपने साथी से क्या उम्मीदें हैं सारी बातें दिल खोलकर करें। हो सकता है वह बहुत खुश होगी या फिर नाराज।