ऎसे करें मेकअप रिमूव
आंखों का मेकअप आंखों का मेकअप करते समय हम मसकारा, आईशैडो और आईलाइनर इस्तेमाल करते हैं, इन्हें साफ करेन के लिए आंखों और उन के आसपास की जगह पर रूई से आई मेकअप रिमूवर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि मसकारा अच्छी तरह साफ हो जाए। कई बार रेग्यूलर मेकअप रिमूवर आंखों पर सूट नहीं करता, जिससे सूजन आ जाती है, इससे बचने के लिए बेबी औयल की कुछ बूंदेें रूई पर डालकर मेकअप साफ करें।