सफल विवाह के फायदे ही फायदे
कहते हैं कि शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए। लेकिन वास्तव में ऎसा नहीं है। शादीशुदा जीवन के बहुत सारे फायदे हैं। कहते हैं कि बिना स्त्री के पुरूष कभी पूर्ण नहीं होता। अविवाहित लोगों की तुलना में विवाहित लोग ज्यादा खुशहाल और लंबा जीवन जीते हैं। विवाहित लोग मानसिक रूप से अधिक संतुष्ट और सुखी होते हैं। एक अध्ययन के अनुसार शादी व खुशी के बीच एक पॉजीटिव रिलेशनशिप होता है, जिससे शादीशुदा लोग अविवाहितों की तुलना में अधिक खुश भी रहते हैं आइए, जानें कामयाब शादी के मानसिक फायदों के बारे में -