विषय या चैप्टर को विभाजित कर लें और केटेगरी बनाकर याद करें, जल्दी याद होगा। याद करते समय एक समय में एक साथ एक से ज्यादा विषयों को साथ लेकर ना बैठें। एक समय में एक ही विष्ाय पर फोकस करें। सिर्फ रट लेने से बेहतर होगा कि विष्य या प्रश्न को ठीक से तथा विश्लेषणात्मक रूप से ध्यान देकर समझ लिया जाए। एक बार समझ में आ जाएगा, तो याद करने में वक्त नहीं लगेगा।