विटंर के स्टाइलिश स्वेटर्स
ठंड बढने के साथ ही गर्म कपडों के डिजाइनर पैटर्न लगातार मार्केट में आ रहे हैं जिनमें फॉर्मल और पार्टी वियर्स, दोनों शामिल हैं। नए कलेक्शन में खास तौर से स्टाइलिश स्वेटर्स इस बार बाजार में छाये हुए हैं। इसी के साथ हाथ से बुने स्वेटर्स भी पसंद किए जा रहे हैं। आइए जाने इस लेटेस्ट टेंरड के बारे में-
अलग-अलग पैटर्न में यह शामिल आजकल स्वेटर्स नॉर्मल हाइनेक और गोल गले के अलावा वी शेप टेंरड में है। कुछ नए जैसे टर्टल नेक, स्ट्रेच क्रीप वी नेक का फैशन भी है। थ्री-फोर्थ स्लीव का नावल्टी कार्डिगन और पुलोवरस्मार्ट लुक देता है। कॉलनेक डॉलमेन स्वेटर्स के साथ ही स्वेटर्स में टयूनिक और टि्वस्टेड रिब्ड स्टाइलिश लगता है। प्रिंटेड लॉन्ग स्वेटर्स भी पसंद किए जा रहे हैं।
जिग-जैग प्रिंट इन अलग स्टाइल जिग-जैग स्वेटर्स का फैशन एक बार फिर लौटकर आया है, लेकिन इस बार यह कुछ डिफरेंट लुक के साथ नजर आ रहा है। इसे जींस के साथ पहनना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के स्वेटर्स में ज्यादातर तीन रंगों का कॉम्बीनेशन बनाया जा रहा है। थ्री फोर्थ लंबाई की बांहों के साथ फ्रंट ओपन पैटर्न काफी स्मार्ट लगता है।
पसंद हैं हाथ के बुने स्वेटर एक बार फिर हाथ से बुने स्वेटर्स का फैशन आया है। गल्र्स मनपसंद डिजाइन ऑर्डर पर बनवा रही हैं।
अल्ट्रा कोजी और साइड पॉकेट वाले स्टाइलिश लुक के साथ ही इस तरह का अल्ट्रा कोजी स्वेटर आरामदायक भी होता है। हाथ से बुने इस ओपन फंट लॉन्ग स्वेटर के नीचे हाइनेक या फिर गोल गले का इनर अच्छा लगता है। इसके साथ लोअर के रूप में जींस, लैगीज या फिर डिजाइनर सलवार भी पहनी जा सकती है। बैल हाफ स्लीव्ज के इस धारीदार स्वेटर्स को फैंसी इनर के साथ पार्टी में भी पहना जा सकता है। साइड पॉकेट्स इस पैटर्न को और अधिक स्मार्ट बनाते हैं। आपके इनर अथवा लोअर से मैच करवाते हुए ऊन खरीदकर यह ऑर्डर पर भी बनवाया जा सकता है। जैसे ब्लैक जींस है, तो उसके साथ रेड या फिर क्रीम कलर बहुत आकर्षक लुक देगा।