स्टाइलिश और एनर्जी से भरपूर सन साइन्स ज्वैलरी

स्टाइलिश और एनर्जी से भरपूर सन साइन्स ज्वैलरी

शायद ही कोई ऎसी महिला या युवती होगी, जिसे ज्वैलरी खरीदने या बनवाने का शौक ना हो। चाहे परिवार में कोई शादी हो या त्यौहार। महिलाओं को तो बस, गहने की खरीदने का बहाना चाहिए, लेकिन इस दौरान कई बार वे दुविधा में पड जाती हैं। उनके लिए यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि वे अपने लिए सही गहनों का चुनाव कैसे करें। तो आईये एक ऎसी ज्वैलरी के बारे में जानते हैं जो स्टाइलिश भी है और आपको पॉजिटिव एनर्जी भी प्रदान करती है।

सन साइन्स ज्वैलरी पहनने से हमें उससे जुडी पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और आसपास की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर करती है। साथ ही स्टाइलिश ज्वैलरी को ज्योतिष के हिसाब से पहनना पसंद किया जाता है।

इस ज्वैलरी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ज्वैलरी हल्की होने के कारण आप इसे वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की डे्रसेज के साथ आसानी से पहन सकती हैं।

यह ज्वैलरी स्टाइलिश होने के साथ-साथ बहुत ही हल्की होती है इसलिए इसे कैजूअल ड्रेसेज के साथ कैरी करने से बचें।

अगर आप इसे ब्रेसलेट की तरह कैरी करना चाहती हैं, तो लम्बे इयररिंग्स के साथ सिर्फ ब्रेसलेट ही पहनें।

दूसरी राशि के जोडिएक साइन्स वाली ज्वैलरी पहनना अवॉयड करें क्योंकि वह केवल उस विशेष राशि के लिए ही बनाई जाती है।

अपना सनसाइन कैरी करने का यह मतलब हरगिज नहीं कि आपका इसका ब्रेसलेट, पेंडेंट और इयररिंग् सब एक साथ पहनें। इवनिंग गाउन के साथ एक हैवी पेंडेंट आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी है।