स्टाइलिश एण्ड हॉट ड्रेस पर्सनैलिटी में लगाती है चार चांद
साडी एक ऎसा परिधान है, जो भारतीय नारी का पहचान मानी जाती है। यह उसकी गरिमा में चार-चांद लगाती है। सबसे ज्यादा चलने वाले परिधान भी यही है, लेकिन आजकल महिलाएं घर की चारदीवारी कसे बाहर आकर नौकरी तथा व्यवसाय कर रहीं हैं, अत: उन्हें काफी भागदौड करनी पड रही है। बस स्कूटर तिपहिये टे्न आदि की सवारी करनी पडती है, जिसके लिए उनका चुस्त होना बहुत जरूरी हे। साडी उन्हें उलझन प्रतीत होती है। इसके अलावा साडी के साथ मैचिंग ब्लाउज पेटीकोट बनवाने की जहतम अलग से उठानी पडती है, इसलिए सलवार सूट पॉपुलर हो गए हैं।