फैशन ट्रेंड में एक बार फिर आई एम्ब्रॉएडर्ड जींस.....
जींस एक कॉमन गार्मेंट है, जिसे हम सबसे ज़्यादा कैरी करते हैं। जींस के ट्रेंड्स में भी वक्त-वक्त पर बदलाव आते रहते हैं। पहले जहां बेल बॉटम चलती थी, वहीं अब नैरो बॉटम पसंद की जाती हैं। इन दिनों डिसस्ट्रेस और रिप्ड डेनिम्स के बीच एक और ट्रेंड काफी देखा जा रहा है और ये है एम्ब्रॉएडर्ड ट्रेंड। जी हां, एक बार फिर एम्ब्रॉएडर्ड जींस ट्रेंड में है. कैजुअल लुक के लिए ये बेस्ट है।
#महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज