बनना है स्टाइलिस्ट..ट्राई कीजिये डेनिम जैकेट
आजकल बॉलीवुड की बालायों के डेनिम जैकेट्स का काफी खुमार चढ़ा हुआ हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ को डेनिम जैकेट में स्पॉट किया किया गया जिसे उन्होंने लेदर मिनी स्कर्ट के साथ पहना था। अगर आप भी चाहे तो ऐसा कर सकती हैं। नब्बे की हिट डेनिम जैकेट सिरस अभी काफी चलन में है। अगर आप भी अपने स्टाइल में थोड़ा सा तड़का लगाना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि कैसे पहने। तो आज हम को आपको सेलेब्स की कुछ तस्वीरों के जरिये बताएंगें की डेनिम जैकेट पहन बन सकती है स्टाइलिस्ट: