घर पर ऐसे बनाएं गरमा गरम मटर के परांठे...

घर पर ऐसे बनाएं गरमा गरम मटर के परांठे...

अगर आप चाहते हैं कि सुबह का नाश्ता हैल्दी हो और पूरा दिन शरीर में न्यूट्रिशन बना रहें तो आज हम आलू के परांंठे नहीं बल्कि मटर के परांठे बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने में टेस्टी भी हैं और बनाने में भी काफी आसान हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।


सामग्रीः-

गेहूं का आटा- 360 ग्राम


नमक- 1/2 टीस्पून


तेल- 1 टीस्पून


पानी- 220 मि.ली.


आधे उबले हुए मटर- 360 ग्राम

हरी मिर्च- 1 टीस्पून


अदरक- 1 टीस्पून


नमक- 1 टीस्पून


लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून


धनिया पाउडर- 1/2 टीस्पून


गर्म मसाला- 1/4 टीस्पून


धनिया- 2 टेबलस्पून


तेल- ब्रश करने के लिए

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज