पेट की गडबडी के तुरंत समाधान

पेट की गडबडी के तुरंत समाधान

दवाएं खाने से कुछ दवाएं खाने से भी पेट में गडबडी हो सकती है। हाइपर टेंशन और दिल की बीमारी की कुछ दवाएं लेने से आंतो के सामान्य रूप से संकुचन की प्रक्रिया धीमी पड जाती है। इसी तरह कुछ दर्द निवारक दवाएं लेने से भी गेस्ट्रोइन्टेस्टाइनल ट्रेक सुस्त पड जाता है। आर्थराइटिस की कुछ दवाएं आंतो को प्रेरित कर देती हैं। जिससे अतिसार हो जाता है। इसी तरह एंटीबायोटिक्स खाने से भी समस्या हो सकती है। इनसे पेट में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के बीच असंतुलन कायम हो सकता है।
इलाज क्या हो डॉक्टर से उस हिसाब से दवा की मात्रा घटाने-बढाने या फिर उसकी जगह कोई दूसरी दवा देने के लिए कहें। प्रोबोटिक दही जिसमें अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, खाने से भी लाभ होता है।