दुर्गध कहीं बिगाड न आपके रोमाटिंक रिलेशन को...
मुंह से बदबू आये या फिर पति के पसीने से बदबू आये, ये दोनों ही चीजें रोमांस को कम करती हैं और जीवन साथी के प्रति अरूचि का पैदा हो जाना, कोई छोटी बात नहीं है और इन छोटी-छोटी बातों से ही ऎसे हालात पैदा होते हैं। इन्हें आप रोमांटिक रिश्लेशन के बीच आने ही न दीजिए।