सिर की त्वचा चिपचिपी है! ये आजमाएं...
सिर की त्वचा बहुत ही शुष्क होती है और उसके कारण सिर की त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा मात्रा में तेल का निर्माण करती हैं, लेकिन ऎसे कुछ उत्पादों के कारण भी सिर की त्वचा चिपचिपी हो सकती है, जो सिर की त्वचा पर कुछ अवशेष छोड जाते हैं, चिपचिपे बालों के अन्य कारण हैं- शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव, तनाव या बहुत ज्यादा कंघी करना भी क्योंकि इससे सिर की त्वचा पर मौजूद तेल बालों पर आ जाता है ओर बाल सपाट और बेजान लगते हैं।