बिंदास रहें सर्द हवाओं से

बिंदास रहें सर्द हवाओं से

शुष्क हवाएं त्वचा संबंध समस्याओं, जैसे त्वचा से शुष्कता, हाथपैरों और होंठों का फटना जैसी समस्याएं ले कर आती हैं।
शीत दंश की वजह से हाथपैर और तलवों की त्वचा गलने लगती है।
धूप न मिलने की वजह से विटामिन डी की कमी हो जाती है। ऎसे में सीजनल इफैक्टिव डिसऔर्डर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।