दिन की कीजिए शुरूआत शुद्ध घी से
भगवान के सामने दिया जलाना हो या फिर दाल में स्वाद बढाना हो, शुद्ध घी हर जगह काम आती है। बहुत सी खूबी होने के बावजूद भी कई लोग घी केवल इसलिये नहीं खाते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं वे मोटे ना हो जाएं। इससे पहले की आप शुद्ध घी का सेवन करें, यहां पर कुछ बुनियादी दिशा निर्देश दिये गए हैं-