जानिए कैसे बनाए पालक पनीर कोपता.....
लंच या फिर डिनर को खास बनाने के लिए लोग
अक्सर पनीर की सब्जी बनाते हैं। अब आप अपना टेस्ट बदलना चाहते हैं तो आज हम आपके
लिए पनीर के साथ पालक का ट्विस्ट लेकर आए हैं। आइए जानें पालक पनीप कोफ्ता बनाने
की आसान रेसिपी।
सामग्रीः-
तेल- 1 टेबलस्पून
पालक- 100 ग्राम
नमक- 1/4 टीस्पून
बेसन- 5 टेबलस्पून
पनीर(कद्दूकस किया हुआ)- 160 ग्राम
गर्म मसाला- 1/4 टीस्पून
मैदा- कोटिंग के लिए
तेल- तलने के लिए तेल
(बाद में)
तेल- 2 टेबलस्पून
दालचीनी- 1
लौंग- 1
काली इलायची - 1
जावित्री- 1
लहसुन- 1 टेबलस्पून
अदरक- 1 टेबलस्पून
प्याज- 130 ग्राम
टमाटर- 280 ग्राम
(बाद में)
तेल- 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च- 1 1/2 टीस्पून
धनिया- 1 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
पानी- 330 मि.ली.
चीनी- 1/2 टीस्पून
सूखी मेथी- 1 टीस्पून
ताजी क्रीम- 2 टेबलस्पून