बारिश के मौसम में लें गरम-गरम पकौड़ों का मजा...

बारिश के मौसम में लें गरम-गरम पकौड़ों का मजा...

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। जब भी बारिश होती है तो कुछ चटपटा खाने का मन करता है। ऐसे में जब ज्यादा बारिश होतो आप घर में चटपटा बना कर खा सकते है। ज्यादा बारिश हो रही है तो पकौड़े से बढिय़ा कोई स्वाद नहीं। ऐसे में आप घर में पकौड़े बनाएं और बारिश का आनंद ले।

बारिश का मौसम में गरमागर्म मिर्च के पकोडे खाने का मजा ही कुछ और है...स्ट्रीट फूड भारत के विभिन्न हिस्सों में मिर्ची भजिया, मिर्ची पकोडा, भज्जी आदि के नाम से जाना जाता है। इसे आप घर पर ही बडी आसानी से बना सकती हैं।
शाम की चाय के साथ अब लुत्फ उठाइए गरम-गरम राजवाडी पकौडों का। आगे की स्लाइड्स पर पढें...

सामग्री-
4 भावनगरी मिर्च
चुटकीभर-खाने वाला सोडा
1 कप बेसन
आवश्यकतानुसार पानी स्वादानुसार नमक।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पकौडे के लिए स्टफिंग...


#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में