आज हो कीमा Noodles डबल स्वाद

आज हो कीमा Noodles डबल स्वाद

नूडल्स तो जैसे अब हर पार्टी की शान बन चुका है आप कहीं भी चला शादी हो या कोई पार्टी आपको वेज नूडल्स का स्टाइल जरूर मिलेगा और इसे खाने वालों की संख्या भी बहुत मिलेगी। लेकिन अगर नॉनवेज और नूडल्स का फ्लेवर मिल जाये तो खाने में मजा ही आ जाए। तो आज बनाइये खास अंदाज में बनाएं कीमा के कुछ खास व्यंजन और नॉनवेज कुकिंग वाहवाही लूटने को तैयार हो जाएं।

सामग्री-
2 कप नूडल्स उबले हुए
1/2 कप कीमा
2 हरे प्याज बारीक कटे
4-5 लहसुन की कलियां बारीक कटी
3 हरी मिर्च बारीक कटी
1-1 छोटा चम्मच लाल मिर्च व जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच अदरक का लच्छा
1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा
2 बडे चम्मच टमाटर प्यूरी
ऑलिव ऑइव व नमक।
आगे की स्लाइड्स पर पढें कीमा नूडल्स बनाने की विधि को...




#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप