मिनटों में पाइए चिकन लेमन सूप...
ठंडक में गर्माहट भरने के लिए आप चिकन सूप ट्राई कर सकती है। यह सूप मजेदार होने के साथ हैल्दी होता है। तो देर किसी बात की है, इससे अपनी डेली डायट में शामिल कीजिए और मिनटों में पाइए हैल्दी फ्लेवर।
सामग्री
120 ग्राम चिकन के पीसेस उबले हुए
500 मिली चिकन स्र्टाक
15 ग्राम लहसुन बारीक कटा हुआ
2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
15 ग्राम अदरक बारीक कटा हुआ
2 लेमन लीव्ज
20 ग्राम गाजर कटी हुई
1 टेबलस्पून सेलरी बारीक कटी हुई
आधा टीस्पून नींबू का छिलका
1 टेबलस्पून हरी धनिया बारीक कटी हुई
10 मिली नींबू का रस
3/4 कप चावल पके हुए
1 टेबलस्पून तेल
स्वादानुसार नमक।
आगे की स्लाइड्स पर पढें चिकन लेमन सूप बनाने विधि को...