स्पेशल शाही टोस्ट का स्वाद-Shahi Toast

स्पेशल शाही टोस्ट का स्वाद-Shahi Toast

स्वादा के साथ आपकी सेहत भी तंदुरूस्त रहे तो पेश है कुछ लाजीज शाही टोस्ट रेसिपीज।

सामग्री
-
ब्राउन ब्रेड या आटा ब्रेड के 6 स्लाइस,
टोंड मिल्क 1/2 लीटर,
चीनी स्वादानुसार और थोडे से बारीक कतरे बादाम पिस्ता व चैरी।


बनाने की विधि-
टोस्टर में बे्रड को सेंक कर तिरछा काटें। दूध को गाढा रबडी की तरह करें और उसमें स्वादानुसार चीनी भी मिला दें। एक कप पानी में दो चम्मच चीनी पाउडर डालें और उसमें कटीसेंकी बे्रड के एक-एक टुकडे डालकर तुरंत निकाल लें। सर्विग डिश में ब्रेड के टुकडे सजाएं और ऊपर से प्रत्येक टुकडे पर रबडी फैलाएं। बादाम-पिस्ता व चैरी से सजा कर सर्व करें।