Father डे पर बनाएं खास Recipe...
बनाने की विधि-
चावल को धोकर एक तरफ रख दें। तेल गर्म करके मेवों को
तलकर निकाल लें। उसी तेल में प्याज को सुनहरा तलकर निकाल लें।
अब गर्म
मसालों को भूनें और फिर चावल मिलाकर थोडी देर भूनें। 3-4 कप पानी को और नमक
मिलाकर तब तक पकाएं, जब तक चावल अच्छी तरह पक न जाए।
केसर को दूध में
घोलकर चावल में मिलाएं। कश्मीरी पुलाव को भुने हुए प्याज से सजाकर सर्व
करें।
आगे की स्लाइड्स पर पढें प्याज की कचौडी बनाने की सामग्री को...