वुमन डे पर हो जाएं कुछ मीठा
अगर इस बार वुमन्स डे बनाना है खास तो घर में ही बनाएं कुछ स्पेशल रेसिपीज को। जिससे पार्टी हो और भी खास, ऐसे में मीठी के बिना भोजन का स्वाद अधूरा है अगर आप चाहते हैं कि मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी ना रहे जाएं इसलिए हम आपको बता रहें कुछ स्वादिष्ट रेसिपीज।
ओटमील केक
सामग्री
1 प्याला मैदा
1 प्याला ओट्स
1 बडा चम्मच क्रीम
3/4 प्याला ब्राउन शुगर
आधा प्याला ताजा मक्खन पिघला हुआ
1 छोटा चम्मच बेकिंग पावडर
1 ग्लास फ्रेश दही की तैयार छाछ।
आगे की स्लाइड्स पर पढें ओटमील केक बनाने की विधि को...