जानिये:शशि कपूर की खास बातें
परिवार के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में तकदीर आजमाई। हालांकि, उनका करियर पिता व ब़डे भाइयों की तुलना में ज्यादा सफल नहीं कहा जा सकता। 40 के दशक में फिल्मों में कदम रखने वाले शशि कपूर ने शुरूआत में कई धार्मिक फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिकाएं निभाई। उन्होंने बंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई की। पिता पृथ्वीराज कपूर उन्हें छुियों के दौरान स्टेज पर अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। इसी का नतीजा रहा कि शशि के ब़डे भाई राज कपूर ने उन्हें "आग" (1948) और "आवारा" (1951) फिल्म में बाल कलाकार की भूमिकाएं दीं। "आवारा" में उन्होंने राज कपूर के बचपन की भूमिका निभाई थी।