चना दाल कीमा का अनोखा स्वाद...

चना दाल कीमा का अनोखा स्वाद...

आज कुकिंग स्टाइल को दिलचस्प बनाएं, चना दाल कीमा रेसिपी से और पाएं तारीफ ही तारीफ।

सामग्री-

1 कप कीमा
1 कप चना दाल
2-2 बडे प्याज टमाटर बारीक कटे
1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा
1-1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
हल्दी
जीरा
धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर
1-1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 सूखी लाल मिर्च
1 तेजपत्ता
2 चुटकी हींग पाउडर
नमक
सरसों का तेल।

बनाने की विधि-
गरम तेल में जीरा, हींग, सूखी मिर्च, तेजपत्ता चटकाएं। प्याज, लहसुन-अदरक डाल कर भूनें। मिर्च पाउडर, नमक व हल्दी मिलाएं। टमाटर डाल कर भूनें। जीरा, नमक, धनिया और गरम मसाला डालें। चने की दाल व कीमा डालें और भूनें। पानी डालें औरकुकर में गलने तक पकाएं। परांठों के साथ सर्व करें