साजिद खान का Special बर्थडे Bash
बॉलीवुड जगत में साजिद खान एक जाने-माने डायरेक्टर, अभिनेता और टीवी होस्ट भी हैं। उनका जन्म 23 नवंबर, 1970 को मुंबई में हुआ था। साजिद कोरियोग्राफर व डायरेक्टर फरहा खान के भाई हैं। साजिद ने एक टीवी एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। वह सबसे पहले टीवी शो "कहने में क्या हर्ज है" में नजर आएं थे। साजिद ने कई अर्वार्ड और चैट शोज भी होस्ट करे हैं।