दुल्हन के लिए खास रस्म के स्पेशल बैग
कॉकटेल के लिए- कॉकटेल यानी दुल्हन के लिए ग्लैमरस दिखने का एक बेशकीमती मौका। साडी सबसे ग्लैमरस मानी जाती है। ऎसे में तन पर लिपटी शिफॉन की ब्लैक या लाल रंग की साडी डिजाइनर चोली के साथ एकदम ग्लैमरस लुक देगी। साथ ही इंडो-वेस्टर्न लुक का बैग जंचेगा।