सौंर्दय और स्वस्थ रहने में मददगार स्पा

सौंर्दय और स्वस्थ रहने में मददगार स्पा

हेयर स्पा हेयर स्पा बालों पर किया जातने वाला एक खास तरह का ट्रीटमेंट है। इसमें मसाज, क्रीम, मशीन और हेयर मास्क का प्रयोग किया जाता है। बालों में हेयर स्पा करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आपके बालों का टेक्सचर क्या है। वह तेलीय हैं, रूखे हैं या फिर किसी अन्य समस्या से जूझ रहें हैं। हेयर स्पा को कोई भी ट्रीटमेंट करने से पहले बालों को शैंपू किया जाता है। बालों में पसीना आने और उन पर गंदगी जम जाने से स्कैल्प पर दानें, फुंसियां जैसी दिक्कतें हो जाती हैं और बाल गिरने लगते हैं। ऎसे बालों को उनके टेक्सचर के मुताबिक क्रीमी चुनकर उससे तकरीबन 45 मिनट मसाज दी जाती है। इसके बाद मशीन से बालों, बाहों व पीठ पर अल्ट्रावायलेट रेज दी जाती है। इससे बालों में बेक्टीरिया खत्म होते हैं और सिर पर शरीर की अन्य त्वचा भी आराम महसूस करती है। इसके बाद क्रो मशीन से बालों को मुलायम कर दिया जाता है। फिर हेयर कंस्ट्रक्शन मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद दोबारा बालों को शैंपू से धोया जाता है। अगर बाल ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हैं तो महीने में एक बार ट्रीटमेंट लेना काफी है। अगर बालों में डेंडरफ है तो हफ्ते में दो बार इस ट्रीटमेंट को लें।